Home जौनपुर समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों का होता है अहम योगदान-...

समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों का होता है अहम योगदान- बीएसए

552
0
सेवा निवृत्त अध्यापिका आशा सिंह को सम्मनित किया गया

जौनपुर : जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है। किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक यदि बच्चों को इमानदारी से शिक्षा देने का काम करें तो बच्चों को हर क्षेत्र में आगे निकलने से कोई नहीं रोक पायेगा। उन्होंने ने यह बातें गुरुवार को सुइथाकला में शिक्षक कल्याण समिति द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन एवं संवर्धन संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पद से कही।
बीएसए श्री सिंह ने कहा कि बच्चे देश के धरोहर हैं। इनके शिक्षा की मजबूत बुनियाद तैयार करना शिक्षकों का दायित्व होता है। एक बच्चे को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उसकी बुनियाद खड़ी करने में जितनी जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है उससे कहीं अधिक जिम्मेदारी उस बच्चे के माता-पिता की होती है। इसलिए बच्चों के विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक का आपसी सामंजस्य बनाना जरूरी है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें योग्य एवं सफल शिक्षक बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव तथा संचालन शिक्षक अजय कुमार मिश्र ने किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि बीएसए डॉ.राजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में बीएसए श्री सिंह ने सेवा निवृत्त अध्यापिका आशा सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित सुइथाकला ब्लाक परिषदीय स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

हमार पूर्वांचल
प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजनारायण पाठक, बदलापुर के खण्ड शिक्षाधिकारी नरेन्द्रदेव मिश्र, शिवशंकर मिश्र, सतीश कुमार सिंह, डा.उमेश चंद्र तिवारी, डा. श्यामशरण सिंह, पारस नाथ यादव, संजय सिह, दुश्यंयत मिश्र, रमेश सिंंह, राकेश यादव, उग्रसेन सिंह, राकेश तिवारी, इमरान अंसारी समेत सभी स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply