Home भदोही सीएम को पत्रक भेजकर कहा स्कूली वैन हादसे में मौत के मामले...

सीएम को पत्रक भेजकर कहा स्कूली वैन हादसे में मौत के मामले में परिवहन व शिक्षा विभाग है सीधे-सीधे गुनहगार !

396
0
हमार पूर्वांचल

भदोही। भदोही जिले में बीते शनिवार को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनो गांव में रसोई गैस से चल रही एक स्कूली वैन में लगी आग से इस दर्दनाक हादसे में जहां दर्जनो बच्चे झुलस गये थे। वहीं आधा दर्जन बच्चों की हालत गंभीर होने पर सभी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जिसमें गुरूवार को दिशा यादव नामक एक मासूम छात्रा की मौत हो गई थी। अभी इस मासूम दिशा यादव के चिता की लकड़ी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि आज शुक्रवार को स्कूली वैन हादसे में झुलसे आयुष यादव (5 वर्ष) की भी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की हुई मौत के बाद ग्रामीणों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है।

आक्रोशित ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे में जितना जिम्मेदार स्कूल संचालक व वैन स्वामी हैं उतना ही जिम्मेदार शिक्षा व परिवहन विभाग है। ऐसे में इन दोनो विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ऊधर दूसरी तरफ इस मामले में कुछ लोगो ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह व परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की है।

भेजे गये शिकायती पत्र में मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले के जिम्मेदार शिक्षा व परिवहन विभाग के अधिकारी हैं। ऐसे में इन दोनो विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई कर मासूम बच्चों के परिजनों को इंसाफ दिलायें। भेजे गये शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया कि काफी समय से बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के संरक्षण में जहां अवैध विद्यालय संचालित हो रहे थे। वहीं परिवहन विभाग के मिलीभगत से मानक को ताक पर रखकर स्कूली वाहन से बच्चों को ढ़ोया जा रहा था। इन्ही अधिकारियों की लापरवाही से जिले में स्कूली वैन हादसा हुआ जिसमें अब तक दो बच्चों की जान भी जा चुकी है।

Leave a Reply