आईजी ने 48 घण्टे में घटना का पर्दाफाश करने का किया दावा
जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं मौके पर पहुंचे आईजी वाराणसी विजय सिंह मीना ने 48 घण्टे के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
यहां बताते चलें कि रविवार की रात डिहियां गांव पाल बस्ती में श्रीपाल के घर कनूरी में सम्मिलित होने आये उनके समधी रामकरन पाल और साथ में आये दोस्त दिलीप सिंह की बदमाशों ने सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानान्तर्गत लौहार गांव निवासी रामकरन पाल हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची उसकी पत्नी उर्मिला ने पति की हत्या में शामिल एक नामजद समेत तीन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए खुटहन थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने नामजद समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया।
जबकि रामकरन के साथ आये रविवार की रात को एक भोज के कार्यक्रम में सोते समय दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें कादीपुर सुल्तानपुर के एक हिस्ट्रीशीटर राम करन पाल तथा उसके दोस्त अम्बेडकर नगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप उर्फ संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी होने पर आईजी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। राम करन कादीपुर का हिस्ट्रीशीटर के साथ-साथ कई मामलों में वांछित भी था। पुलिस हर पहलू को संज्ञान में लेकर कार्य कर रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।