Home प्रयागराज तीर्थ यात्रियों से भरे खड़ी बस में पीछे से कंटेनर ने मारा...

तीर्थ यात्रियों से भरे खड़ी बस में पीछे से कंटेनर ने मारा टक्कर

701
0

तीर्थ यात्रियो के दो बस पलटे,आठ तीर्थ यात्री हुए घायल।

घायल तीर्थ यात्री बस में कर रहे थे आराम।

जल भरने जा रहे थे प्रयाग।

भदोही।  घटना के बारे में बताया जाता है कि बिहार से 73 की संख्या में प्रयागराज जल भरने के लिए तीर्थयात्री बम प्रयाग जा रहे थे। ऊज थाना के सूफी नगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को देर शाम अपने दो बसों को राजमार्ग के किनारे खड़ी करके खाना वगैरह बनाकर खाने के बाद जहां कुछ तीर्थयात्री बस में ही आराम कर रहे थे और शेष बस के आस-पास पेड़ों के नीचे सो रहे थे।

देर रात के दो बजे के लगभग वाराणसी से इलाहाबाद के तरफ जा रहा अनियंत्रित कंटेनर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चपेट में आये दोनों बस के पलटने से दोनों बसों में सवार 8 तीर्थयात्री घायल हुए।

सूचना मिलने पर पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती करवाया गया,  जहां से चार गम्भीर घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

घायलों में अभय कुमार साहनी 32 वर्ष पुत्र रामदेव साहनी भुदकुड़वा रजई पुर बिहार, सुभाष ठाकुर 46 वर्ष पुत्र केदार प्रसाद धलवाना बिहार, शिव कुमार 39 वर्ष पुत्र चंद्रदीप तिवारी निवासी खनऊवा रजई पुर बिहार, नारद राय 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंद्र देव भादवा बड़वा बखरी कल्याणपुर बिहार, बीरबल साह 58 पुत्र नथुरी साह बड़वा बखरी बिहार, वकील यादव 36 पुत्र लालचंद यादव बड़वा बखरी कल्याणपुर बिहार, राजू 35 वर्ष पुत्र बाबूलाल यादव निवासी बड़वा बखरी मोतिहारी बिहार, नगीना यादव 60 निवासी बड़वा बखरी बताया जाता है।

सभी प्रयाग से जल भरके जल को अरेराज बिहार स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर पर चढ़ाने के लिऐ ले जा रहे थे , बस में 73 तीर्थयात्री बम कर रहे थे यात्रा।

 

Leave a Reply