भदोही। जिले में इस समय एक झूठी अफवाह को लोग इतनी हवा दे दे रहे है कि लोग इस अफवाह को सही मानकर अपने बच्चों को विद्यालय जाने से भी रोक रहे है। जबकि बच्चा चोरी की अफवाह बिल्कुल बेबुनियाद व झूठी है। इस अफवाह की वजह से विद्यालयों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। और बच्चों की संख्या में कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग भी इस अफवाह से परेशान है, क्योकि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में भी आशंकित है। जबकि पुलिस के लोग इस अफवाह को झूठा बता रहे है।
एक ऐसा ही मामला डीघ ब्लाक के बेरासपुर में शनिवार को देखने को मिला जहां प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर के अध्यापको ने जागरूकता अभियान चलाकर गांव के सभी अभिभावकों के यहां जाकर इस बच्चा चोरी की अफवाह के बारे में बताया। अध्यापकों ने लोगो से कहा कि यह बात पूरी तरह अफवाह है। बच्चा चोरी की घटना कही नही हो रही है।
इस तरह की अफवाह वाली बातों पर विश्वास न करें, और न ही ऐसी अफवाह को बढावा दें। और बच्चों को विद्यालय जरूर भेंजे। अध्यापको के बातों से प्रभावित होकर अभिभावकों ने अब बच्चों को विद्यालय भेजने की बात मानी। अध्यापकों ने बच्चों से भी प्रतिदिन विद्यालय जाने की बात कही। इस मौके पर महेंद्र दुबे, श्रीप्रकाश तिवारी, सुभाष , आशुतोष त्रिपाठी, नरेन्द्र और सुनील कुमार ने अभिभावकों को अफवाह के प्रति जागरूक किया।