Home खास खबर भदोही मे चार वर्षीय मासूम बनी दरिंदे क़ा शिकार, पुलिस ने दिखाई...

भदोही मे चार वर्षीय मासूम बनी दरिंदे क़ा शिकार, पुलिस ने दिखाई संवेदनहीनता

915
0

विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

भदोही । जिले के सुरियावा थाना क्षेत्र क़ी एक चार वर्षीय मासूम को बुधवार क़ी रात एक दरिंदे ने अपनी हवस क़ा शिकार बना डाला । लहूलुहान पीड़िता को लेकर जब उसके परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने संवेदनहीनता क़ा परिचय देते हुए उन्हें सुबह आने को बोला । गुरुवार क़ी सुबह जब मासूम क़ी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन व आसपास के लोग भारी संख्या में लोग थाने पहुंच गए । तत्पश्चात मजबूरन पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा ।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामबाग मुसहर बस्ती क़ी चार वर्षीय बालिका सो रही थी । पास क़ा ही एक 40 वर्षीय युवक उसे बिस्तर से उठा ले गया और बलात्कार किया और भाग निकला । रोटी बिलखती बालिका घर पहुंच कर आपबीती सुनाई! इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे लेकिन लहूलुहान मासूम को देखकर भी पुलिस को तरस नहीं आया ।
इतनी बड़ी घटना क़ी सूचना मिलने के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज कर पीड़िता क़ा इलाज कराने के बजाय पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया और सुबह आने को बोला ।

गुरुवार क़ी सुबह उक्त गाँव की घटना से आक्रोशित गाँव के मुसहर बस्ती की दर्जनों महिलाएं पीड़ित बच्ची को लेकर थाने पर पहुँच गयी। मामला बिगड़ता देखकर सुरियावां थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बालिका को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां भेज दिया । जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बालिका के पिता की तहरीर पर सुरियावां पुलिस ने मनापुर गांव निवासी केदार पासी के अधेड़ पुत्र 40 वर्षीय नरेश पासी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 123/2021 धारा भा0द0वि0 वह 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत किया है।

गंभीर मामले मे पुलिस ने क्यों बरती लापरवाही

भदोही । सुरियावा में घटित हृदयविदारक घटना को लेकर पुलिस पर आरोप लगाएं जा रहे हैं । लोगों मे चर्चा है़ क़ी जब पीड़ित परिवार रात को ही शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया । एक मासूम बालिका के साथ रेप हुआ और पुलिस ने मुकदमा तब दर्ज किया जब पीड़िता के परिजन और कई महिलाएं थाने पहुचकर हंगामा क़ी! सवाल उठता है़ कि पीड़िता मुसहर जाति क़ी थी इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया य़ा फिर किसी के प्रभाव मे आकर आरोपी को बचाने मे जुटी थी!

Leave a Reply