भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी जय प्रकाश मिश्र सोमवार को अपने माता-पिता और बच्चों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार। जय प्रकाश मिश्र ने किसी पडोसी, पटीदार या रिश्तेदार से अजीज आकर नही बल्कि अपनी खुद की पत्नी के कार्यों से परेशान होकर सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई।
जानकारी के मुताबिक भैरोपुर निवासी बटुकनाथ मिश्र के बेटे जयप्रकाश की शादी बारह साल पहले कोईरौना थाना के कूडी खुर्द निवासी चिन्तामणि मिश्र की पुत्री सरिता से हुई थी। और इस दौरान सरिता के बच्चे भी है। जयप्रकाश अपनी पत्नी सरिता के कार्यो से तंग आकर सोमवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। जयप्रकाश ने बताया कि सरिता अपने मनमानी कार्य करती है, बच्चों को पीटती है, दुसरे के बहकावे में रहती है और इतना ही नही उसने जयप्रकाश के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया है। जयप्रकाश की बात मानी जाए तो उनकी पत्नी उनके परिवार को परेशान कर रखी है। लेकिन यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि गलती किसकी है? हालांकि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है। इसका पटाक्षेप तो शीघ्र ही हो सकता है।