भदोही। गोपीगंज के कठौता में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने गेराई से दानूपुर तक जाने वाले मार्ग का नामकरण और लोकार्पण किया। इस मौके पर जगन्नाथ मिश्र स्मृति द्वार भी लोकार्पण किया।
इस समारोह में अरूणाचल के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र भी मौजूद रहे। मालूम हो कि अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र का पैतृक निवास कठौता ही है। और जगन्नाथ मिश्र ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र के ही पिता थे। जिनके नाम से बुधवार को मार्ग और स्मृतिद्वार का लोकार्पण किया गया। इस स्मृतिद्वार के बारे में भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री पं श्यामधर मिश्र के परिजनों ने अनुचित बताया। पं.श्यामधर की बहू डा नीलम मिश्रा ने कहा कि पं.श्यामधर मिश्र ने अपने समय में जिले में बहुत विकास कार्य किये जबकि मार्ग किसी अन्य के नाम से करना अनुचित है।