Home भदोही भदोही में आंधी पानी के साथ ओले भी पडे।

भदोही में आंधी पानी के साथ ओले भी पडे।

भदोही। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को आंधी तूफान व बारिश की चेतावनी के अनुसार भदोही में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के साथ बारिश व ओले भी पडे। लोगों को गरमी से राहत मिली लेकिन अभी खेतों में रखे गेहूं के बोझ और भूसा को नुकसान हुआ। गरज के साथ बारिश और ओले ने गर्मी से राहत दे दी लेकिन उमस की संभावना बढ सकती है।

हालांकि देश भर में फोनी तूफान का असर देखा जा रहा है जो बिना समय बारिश का कारण बन रहा है। अचानक हुई बारिश व आंधी से लोग इधर उधर भागते व छिपते नजर आये। इस समय लगन के सीजन में लोगों के यहां शादी विवाह का भी कार्यक्रम है यदि मौसम का रूख न बदला तो लोगों के शादी समारोह में मौसम की मार पड सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार के दिन के लिए ही चेतावनी जारी की थी। लेकिन आंधी पानी से कुछ न कुछ नुकसान जरूर हुआ होगा।

Leave a Reply