Home मुंबई भाइंदर में काव्यसृजन के बैनर तले साहित्यकारों की सजी महफ़िल

भाइंदर में काव्यसृजन के बैनर तले साहित्यकारों की सजी महफ़िल

424
0

मुंबई । राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक व सांस्‍कृतिक संस्‍था काव्‍यसृजन की मासिक काव्‍यगोष्‍ठी कृष्णा ट्‍यूटोरियल जैनमंदिर के सामने जैसलपार्क भाईन्‍दर ईस्‍ट में डॉ. सुधाकर मिश्र जी की अध्‍यक्षता व डॉ.वर्षा सिंह के संचालन में हर्षोल्‍लास के साथ सम्‍पन्‍न।

इस काव्‍य संध्‍या को अपनी रचनाओं से सराबोर करने वाले कवि थे श्री लोकनाथ तिवारी अनगढ़, विरेन्‍द्र यादव, अंजनी कुमार द्विवेदी, राजेश दूबे अल्हड़ असरदार, मुर्धन्‍य पुर्वांचली, हौंसिला प्रसाद अन्‍वेषी, जवाहरलाल निर्झर, सरस पाण्डेय, मंगेश प्रताप माही, श्रीराम शर्मा, अरुण दूबे, विशाल चौधरी, विवेक तिवारी, अमरनाथ द्‍विवेदी, वाचस्‍पति तिवारी, के के कृष्णा, अभयराज सिंह, कृष्णा गौतम, अमित कुमार दूबे, ओंकारनाथ मिश्र, आशीष कुमार रजक, विजय नाथ मिश्र, दिनेश वैसवारी, अभय चौरसिया, उपेन्द्र पाण्डेय, डॉ बनमाली चतुर्वेदी, श्रीधर मिश्र आदि थे।

कवियित्रियों ने भी खूब समाँ बाँधा।अपनी रचनाओं से महफिल में चार-चाँद लगाने वाली कवयित्री सौ.इंदू मिश्रा, डॉ रश्‍मि नायर, डॉ निशा सिंह, मृदुला तिवारी महक, नताशा गिरि, सीमा सिंह, पूनम खत्री आदि थीं।

इस आयोजन में बतौर मुख्‍य अतिथि प्राध्‍यापक श्री सरस पाण्डेय जी डॉ रश्‍मि नायर जी विशेष रूप से उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाकर कवियों का उत्‍साहवर्धन किया और संस्‍था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। संस्‍था ने डॉ सुधाकर मिश्र को शाल, श्रीफल व तुलसी का पौधा देकर सम्‍मानित किया।अपने अध्‍यक्षीय भाषण में संस्‍था के कार्य की सराहना करते हुए हौसिला प्रसाद अन्वेषी जी ने कवियों की कविता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

अंत में संस्‍था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोलानाथ तिवारी मूर्द्धन्यजी ने गोष्ठी/ कार्यक्रम में आये हुए सभी सभी अतिथियों कवियों व श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply