भदोही। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां पुरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। वहीं इस से डालर नगरी भदोही आज अछूता नही रहा। पुलिस प्रशासन की जागरूकता और सख्ती के बावजूद विरोध करने वाले लोगो ने भदोही का भी नाम शामिल करा दिया।
मालूम हो कि गुरूवार को भदोही जिला प्रशासन की सख्ती व जागरूकता से एकदम शान्तिमय रहा। केवल सपा के लोगों ने अपना प्रदर्शन करके विरोध जताया। जबकि शुक्रवार को जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है। और इसकी निगरानी जिले के आला अधिकारी खुद संभाले हुए है। चाहे वह जिले का भदोही, गोपीगंज, माधोसिंह, चौरी, सुरियावां जंगीगंज या दुर्गागंज क्षेत्र हो। लेकिन दोपहर को भदोही में प्रदर्शन करने वालो ने पुलिस के रोकने के बावजूद भी मनमानी किए। और पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा।
हालांकि इस मामले को जानकारी होते ही मंडलायुक्त और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामला को बिगडने से बचा लिया। लेकिन जिले में गोपीगंज, भदोही और माधोसिंह में देर रात तक जिले के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी खुद निगरानी करते दिखे। गोपीगंज नगर में ज्ञानपुर तहसीलदार देवेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने गोपीगंज में मामले की निगरानी करते दिखे। साथ में नायब तहसीलदार अंजनी गुप्ता और गोपीगंज थाना प्रभारी कृष्णानंद राय भी रहे। जबकि दिन में एसडीएम कविता मीणा ने भी गोपीगंज का भ्रमण किया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से भदोही में हालत सामान्य है।