Home जौनपुर जौनपुर में भू—माफिया का कहर मूक बना प्रशासन, कलप रहे फरियादी

जौनपुर में भू—माफिया का कहर मूक बना प्रशासन, कलप रहे फरियादी

698
0

रामपुर थाना क्षेत्र का मामला खेलकूद के मैदान में बन गया मकान दूसरों की जमीन पर हो रहा कब्जा

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र ग्राम विजय गिरी में एक तथाकथित भू—माफिया के कहर ने आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की भूख प्यास हरण कर ली है। दबंग भू—माफिया दूसरों की भूमि धरी जमीन में बलात निर्माण कर कब्जा कर रहा है। पीड़ित थाना और प्रशासन से शिकायत कर के थक गए हैं। प्रशासन मूक बन गया है। कथित दबंग अपना बेजा कब्जा अभियान जारी रखा है। 112 समेत थाने की पुलिस सिर्फ आना जाना अथवा कुछ और के खेल में लगी हुई है। उप जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद राजस्व अधिकारी आरोपी के दबंगई से इस कदर भयाक्रांत है कि दफा 24 के निर्देश को ही आखिरी रास्ता बता रहे हैं। विवश फरियादी अपनी आंख के सामने ही अपनी निजी भूमिधरी जमीनों पर दबंग द्वारा कब्जा किए जाते दिल मसोसकर देख रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री से की गई ऑनलाइन शिकायतों की भी अनदेखी की जा रही है। इसके पीछे दबंग भूमाफिया की ऊंची पहुंच कारण बताया जा रहा है। फरियादी अशोक कुमार, बृजेश कुमार मुकेश कुमार, निर्मला देवी, हौसिला प्रसाद, जनार्दन आदि ने बताया कि गांव निवासी गयादीन पुत्र रामचदर फरियादियों की निजी जमीन पर पक्का निर्माण कर बलात कब्जा कर रहा है। रोकने पर मारपीट पर अमादा है। इसकी शिकायत किये जाने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।फरियादी तहसील और थाने का चक्कर लगा लगा कर हताश हो गए हैं। मुख्यमंत्री तक से की गई शिकायत कोई काम नहीं आई। प्रशासन चुप्पी साध लिया है।
फरियादियों ने कहा कि रोज-रोज कलपने के बजाय आत्महत्या कर लेने का ही आखरी रास्ता नजर आ रहा है। आरोपी के विषय में बताया गया कि उसके दबंगई का आलम यह है कि अधिकारियों के संज्ञान के बावजूद खेलकूद के सरकारी मैदान में पक्का मकान बना लिया। शिकायत पर हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। मनबढ़ दबंग एक बार फिर खेलकूद के मैदान समेत पड़ोसियों के निजी भूमि धरी क्षेत्रों में भी बलात पक्का निर्माण कर रहा है। उक्त प्रकरण ने योगी सरकार द्वारा सबको न्याय और भय मुक्त प्रशासन देने के दावे की पोल खोल दी है।

Leave a Reply