Home जौनपुर जौनपुर में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से की एक...

जौनपुर में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से की एक लाख 20 हजार रुपए की लूट

732
0

जौनपुर। जौनपुर में हौसला बुलंद बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े लूट का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। बाइक सवार बदमाशों ने इस बार केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत मखदूमपुर बाजार में यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया। असलहाधारी बदमाशों ने यहां से असलहे के बल पर एक लाख 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस समेत जिले आलाधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए।

केराकत कोतवाली के मखदूमपुर में वीरेंद्र मौर्य की यूनियन बैंक से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र है। आज सुबह वीरेंद्र मौर्य घर से एक लाख 72 रुपए लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। साथ में उनका सहयोगी राजकुमार भी था। ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक के अलावा कुछ ग्राहक पहले से खड़े थे। संचालक वीरेंद्र ने रुपयों से भरा बैग लेक कांउटर पर पहुंचे। तभी बाहर खड़े दोनों युवक भी काउंटर पर पहुंच गए। दोनों ग्राहक नहीं बल्कि बदमाश थे।उनमें से एक बदमाश ने असलहा निकाल कर संचालक के सहयोगी राजकुमार को सटा दिया। तथा दूसरे बदमाश ने वीरेंद्र मौर्य से रुपयों से भरे बैग छीन लिया। लूट के बाद संचालक वीरेंद्र मौर्य सथानीय स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायर झोंक दिया।बदमाशों की फायरिंग से लोग सहम गए। इस बीच हड़बड़ी में लूटे गये बैग से 52 हजार रुपए बैग से गिर गये। बाकी एक लाख 20 हजार रुपए बदमाश फायरिंग करते हुए भाग लिए।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव समेत केराकत कोतवाल व चौकी इंचार्ज पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटना का अबिलम्ब पर्दाफाश करने का निर्देश दिए। उधर केराकत सर्किल की पुलिस सभी रास्तों की नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान शुरू कर दी। लेकिन तबतक बदमाश भागने में कामयाब हो चुके थे। ठीक इसी तरह तीन दिन पहले सोमवार को जलालपुर थाना क्षेत्र बीबनमऊ गांव में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक आशीष मिश्र से बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपए की लूट की थी। अभी इस घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस जुटी थी कि तभी गुरुवार की सुबह केराकत कोतवाली क्षेत्र में यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लगभग सवा लाख रुपए लूट लिए।

Leave a Reply