जौनपुर: दीवानी न्यायालय में शनिवार को पहुंचे पति ने पत्नी की पिटाई करने के बाद तलाक दे दिया। पति के इस अप्रत्याशित फैसले से पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी। और पति के विरुद्ध मुकदमा लिखाने महिला थाने पहुंच गयी। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गरियांव गांव निवासी नजमा बेगम की शादी भदरांव निवासी मोहम्मद जावेद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था। पति के प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर उसने पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया है कि एक लाख रुपए की मांग को लेकर 11 फरवरी 2017 को ससुराल वाले उसे मारे पीटे। और उसका जेवर व कपड़े लेकर घर से निकाल दिए। उसने भरण पोषण का कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया है। इस पर अदालत ने बीते माह 3अक्टूबर को उसे तीन हजार रुपये और उसके बच्चे को दो हजार रुपये देने का पति को आदेश दिया था। लेकिन उसके पति ने भरण-पोषण अदा नहीं किया। नजमा ने बताया कि शनिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में दोनों कोर्ट में आए थे। तारीख मिलने के बाद व अपने अधिवक्ता के चैम्बर में जा रही थी। तभ उसके पति मोहम्मद जावेद ने उसे रोक लिया। और मारते हुए कहा कि तुम्हें भरण पोषण चाहिए, मुकदमा करोगी, मैं तुम्हें अभी तलाक देता हूं। यह कहते हुए उसने कोर्ट कैंपस में ही नजमा को तीन बार तलाक बोला। इससे वह फूट- फूट कर रोने लगी। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके पिता ने कहा कि शरीयत के अनुसार तो अब तीन तलाक हो ही गया। जब तक कानून नहीं बनता तब तक तो शरीयत के हिसाब से ही चलना होगा।