Home जौनपुर गहलाई मामले मे युवाओं ने किया मड़ियाहूं कोतवाली का घेराव

गहलाई मामले मे युवाओं ने किया मड़ियाहूं कोतवाली का घेराव

1501
0

 

जौनपुर: जौनपुर मड़ियाहूं विधानसभा के गहलाई गांव के अनिल तिवारी की लड़की मृत अवस्था 23 अगस्त 2018 उनके घर से कुछ दुरी मे बारीगांव नेवादा स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर मिलि थी। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।इस रहस्यमय हत्याकांड को लेकर वहां के लोगों मे आक्रोश देख जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने ट्वीट करके इसे आत्महत्या करार देते हुए कहा था,कि लड़की के पास सुसाइड नोट पाया गया है,इससे यही लगता है,कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है।फिर क्या कुछ बड़ी मिडिया कम्पनी भी अपने पत्राचार मे इसे लड़की के बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये लड़की के घरवालों द्वारा लड़की की पढ़ाई का खर्च न उठाने के वजह से लड़की ने आत्महत्या कर ली। 24 अगस्त 2018 को लड़की की पोस्टमार्टम आते ही जौनपुर पुलिस ने कहा कि रेलवे के सामने कुदकर लड़की ने आत्महत्या की है,जिससे उसे गम्भीर आन्तरिक चोटे आई और वह मर गयी,पर यह घटना तुल पकड़ना शुरु कर दिया लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरु कर दिया। इस मामले को हाईप्रोफाइल होते देख राजनीतिक लोगो का भी जुड़ाव हो गया,मड़ियाहूं विधायक लिना तिवारी, व पूर्वांचल के बाहुबली ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र 25 अगस्त 2018 को लड़की के परिवार वालो से मिलकर इस मामले मे दखल की जिससे 26 अगस्त 2018 को दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई और उसी के आधार पर हत्या का केस दर्ज मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने किया,पर एफआईआर कापी मृतक परिवार को देने से मना कर दिया। जिससे जौनपुर के युवाओं ने गुरुवार 30 अगस्त को योगेश पाण्डेय के अगुवाई मे भरी संख्या में लोग कोतवाली में उपस्थित होकर कोतवाली का घेराव किया। जिसमें सोनू सिंह,अस्वनी सिंह(मार्शल),विशाल तिवारी,सुमित तिवारी,आकाश सिंह,अंतिम पाण्डेय,आकाश तिवारी,प्रवेश तिवारी,अमन शुक्ला,रोहित मिश्रा,दीपक तिवारी मोनू तिवारी,दिनेश सिंह,मंगल यादव,आनंद दूबे आदि उपस्थित रहे। हंगामा बढ़ते देख आखिरकार मृतक परिवार को एफआईआर कापी देकर थानाध्यक्ष ने जल्द से जल्द अपराधियों की पकड़ने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply