भदोही : गोपीगंज थाना क्षेत्र के तुरंतपुर में आयोजित भजन संध्या में गायकों ने अपने जोशपूर्ण व भक्ति गीतों से मौजूद श्रोताओं को झूमने पर विवश किया।
भोजपुरी गायक जिला द्विवेदी ने अपने प्रसिद्ध राम मंदिर गीत समेत कई गीतों के माध्यम से मौजूद लोगो को अपने गीतों से खूब झुमाया। श्रीकांत दूबे ने द्रोपदी चीर हरण गीत के कारूणिक भाव से मौजूद लोगो की आंखे नम कर दी। वहीं वाराणसी से आई गायिका अंजली ने अपने देवी व भक्ति गीतों से लोगो को भक्ति रस मे गोता लगवाई। इस मौके तपन चौबे, अम्बरीश तिवारी, कमल तिवारी पवन मिश्र, कृष्ण कांत द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्र, अंकित पाण्डेय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।