Home भदोही पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रियों के बीच बैठने को लेकर...

पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रियों के बीच बैठने को लेकर हुआ मारपीट।

406
0

आरपीएफ के स्कोट टीम ने एक को लिया हिरासत में।

भदोही। गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दोपहर पवन एक्सप्रेस जो दरभंगा की तरफ जा रहा था के रुकते ही जनरल बोगी में हो रहे शोर शराबा की जानकारी जब अन्य यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के शम्भूनाथ गुप्ता और आरपीएफ के जितेंद्र दुबे को दी और सूचना पर तत्काल पहुचे रेलवे के जवानो ने देखा कि ट्रेन पर सफर कर रहे यात्री जो परिवार के साथ थे आपस मे बैठने को लेकर मारपीट कर रहे थे जहां मारपीट के दौरान एक महिला का सर भी फुट गया था।

उक्त मामले में जहां कुछ लोग रेलवे पुलिस को देख भाग खड़े हुए वही एक युवक को पुलिस पकड़ ली थी जिसे ट्रेन पर स्कोट कर रहे आरपीएफ के सुपुर्दगी में दे दिया गया था। वही उक्त मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि परिवार लेकर यात्रा कर रहे दो परिवारों के बीच बैठने को लेकर विवाद हुवा था लेकिन किसी ने तहरीर नही दी थी लेकिन मौके पर पकड़े गए एक युवक और कुछ अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

 

Leave a Reply