Home जौनपुर बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने...

बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

376
0
हमार पूर्वांचल
रिपोर्ट: राममूर्ति यादव

खेतासराय : जौनपुर जिला के खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर खलौतीपुर गांव के पास रविवार को बाइक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी। गांव के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने और मृतका के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव के आश्वासन पर एक घण्टा बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में ले लिया।
खलौतीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय शनिचरा देवी पत्नी खरभन बिन्द सुबह सड़क पार कर रही थी। तभी खेतासराय की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गयी। इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गयी।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

शनिचरा के मौत की खबर लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। और ग्यारह बजे सड़क पर बांस बल्ली रखकर जाम लगा दिया।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की बात पर अडिग रहे। मामला तूल पकड़ता देख एहतियातन शाहगंज सर्किल के थानों की पुलिस समेत सरायख्वाजा, बदलापुर, सिंगरामऊ थाने की पुलिस और अग्निशमन दल को बुला लिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम शाहगंज और सीओ के समझाने पर एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी।

Leave a Reply