जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में रविवार की सुबह पट्टीदारों के हमले में एक ही पक्ष से सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया। जहां दो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि गुरैनी गांव की कैलाशी देवी और इंद्रदेव के बीच आबादी की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष इसी जमीन के बीच से आने जाने का रास्ता मांग रहा था। जबकि दूसरा पक्ष अपने जमीन से रास्ता देने से इनकार कर रहा था। मामला कई बार थाना दिवस पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझाया बुझाकर मारपीट न करने की हिदायत भी दे चुकी है। एक सप्ताह पहले तेज बारिश और तूफान के चलते एक पेड़ गिर गया था। कैलाशी देवी का परिवार सुबह पेड़ को काटकर हटाना चाह रहे थे। तभी इंद्रदेव पक्ष के लोग वहां पहुंच गये। और यह कह कर पेड़ काटने से रोकने लगे कि जब तक रास्ते के विवाद का हल नहीं हो जाता है तबतक पेड़ नहीं कटेगा।
इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष वापस घर चला गया। घर पहुंचते ही दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गयी। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें एक पक्ष से गीता पत्नी दीपक (28), दीपक पुत्र लल्लन (30), कैलाशी पत्नी स्व.लल्लन (55), संजय पुत्र स्व लल्लन (35), सरिता पत्नी संजय (32), माधुरी पुत्री लल्लन (19) और राधिका पुत्री लल्लन (22) घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुंचाया। जिसमें गम्भीर रूप से घायल गीता और संजय को डाक्टर ने रेफर कर दिया।