भदोही। गत दिनों जिला पंचायत सभागार ज्ञानपुर में आयोजित ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की प्रेस वार्ता में पत्रकारों के रूप में कई ऐसे चेहरे देखने को मिले जो जिले के चर्चित पत्रकारों के लिए पूरी तरह अनजान थे। ऐसे में यह चर्चा भी हुई कि यदि पत्रकारों के वेश में कोई हमलावर घुस आता तो क्या होता?
बता दे कि गत दिनों जनपद पुलिस द्वारा एक कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर स्वतः संज्ञान लेकर विधायक विजय मिश्रा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। तत्पश्चात अपना पक्ष रखने के लिए विधायक ने प्रेस वार्ता बुलाई। इस सूचना को श्री मिश्रा के फ़ेसबुक पेज पर प्रकाशित भी किया गया और व्हाट्सएप द्वारा संदेश भेजकर सूचना भी दी गई।
जिला सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में इतने पत्रकार जमा हो गए कि बैठने की जगह भी नहीं बची। काफी लोग खड़े भी रहे। वार्ता के पश्चात जब जिले के चर्चित पत्रकार आपस में जमा हुए तो उनके बीच यही चर्चा थी कि इतने पत्रकार कहा से पैदा हो गए? प्रेस वार्ता के बाद करीब आधा दर्जन कथित पत्रकार एक ऐसे वाहन पर बैठकर निकले जिस वाहन पर गैर जनपद का नंबर था।
सबसे प्रमुख बात यह रही कि प्रेस वार्ता में शामिल कई कथित पत्रकार ऐसे दिखे जिन्हे जिले का कोई पत्रकार जानता पहचानता नहीं था। दूसरी तरफ अपने आवास पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की छानबीन के पश्चात ही मिलने वाले विधायक जिस तरह प्रेस वार्ता में शामिल हुए वह खतरनाक भी हो सकता था। क्योंकि सभागार में पत्रकार का चोला ओढ़े कोई भी व्यक्ति गलत नियत से घुस सकता था।