भदोही : गोपीगंज थाना क्षेत्र के घुरीपुर स्थित गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग पर स्कूटी से ज्ञानपुर जाते समय टीकापुर निवासी रंजीत 32 पुत्र स्व. अर्जुन को उसी तरफ जा रहा एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी रीना गोपीगंज हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य कर्मी के पद पर तैनाती है। मृतक दो भाईयो में बड़ा था और उसको एक पुत्र और एक पुत्री है। वही घटना की जानकारी मिलने पर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शोक की लहर दौड़ गयी वही कण्डोनेन्स कर दिया गया वही मृतक की पत्नी रीना समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।