फ़र्ज़ी डॉक्टर होते हुए मरीजो की जिंदगी से कर रहे खिलवाड
स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही
जंगीगंज(भदोही): इस भीषण गर्मी में क्षेत्रो में मरीजो की बाढ़ सी आ गयी है । और बदहाल सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और उपेक्षा के चलते लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फस के माल से तो हाथ धो ही रहे हैं ।कभी-कभी जान भी गंवा दे रहे हैं अधिकतर जंगीगंज बाजार के इर्द-गिर्द ग्रामीण क्षेत्रों में यह धंधा तो विशेष रूप से फल-फूल रहा है फर्जी डॉक्टर ग्राम स्तर पर शाखाएं जमाए हुए हैं और बड़े डॉक्टरों की तर्ज पर बिना संसाधनों के क्लीनिक चलाते हैं जिनमें कमीशन मिलता है अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं मरीज की जान पर आफत जाती है । जंगीगंज बाजार में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान में दिनों दिन बढ़ती जा रही है इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है बिना रजिस्ट्रेशन वाले डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं इतना ही नहीं क्लीनिक उपनाम बड़े शहरों के क्लीनिक तर्ज पर रखते हैं जिससे लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं मरीज के इलाज करवाते हैं लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं रहता कि उनका इलाज भगवान भरोसे ही किया जा रहा है फर्जी डाक्टरों के लिए काफी लाभदायक है मरीजों को लुभाने के लिए बड़े डॉक्टर जांच करवाते हैं और जांच के आधार पर मरीज का इलाज करते हैं जिससे मरीज को सही है उनका इलाज सही तरीके से किया जा रहा है ।
जंगीगंज बाजार में खून जांच केंद्र दे रहे है गलत रिपोर्ट
जंगीगंज बाजार में खून जांच के केंद्रों खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है अधिकतर मरीजो की रिपोर्ट गलत जाँच कर के उनकी ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है स्वास्थ्य विभाग में प्रशासन इन की भनक तक नहीं है आखिर कहां है स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं जांच करवाती
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आम जनमानस को फर्जी डॉक्टरों के चंगुल में फंसने से बचाया सके ।