Home जौनपुर जौनपुर के इस गांव में राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया पक्की सड़क...

जौनपुर के इस गांव में राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया पक्की सड़क का शिलान्यास

643
0

जौनपुर। आवास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि वह गांव के विकास में कोई कमी आने नहीं देंगे। हमेशा जनता के बीच खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उनकी सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने यह बातें शनिवार को पोरईकला गांव में भदैला गांव तक पक्की सड़क के निर्माण का शिलान्यास करने के दौरान ग्रामीणों से कही।

उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता की इच्छाओं पर और उनके अनकूल पूरी तरह से काम कराने का प्रयास करेंगे। पोरईकला के लोगों ने भदैला गांव तक जाने के लिए 2.7 किमी की सड़क पक्की कराने की मांग किया था। जिसको आज उन्होंने पूरा कर दिखाया। गांव के राजभर बस्ती और चौरसिया बस्ती के लोगों को जोड़ने के लिए पक्की सड़क बनवाने का उनका प्रयास रहेगा। कहा कि कोई काम असम्भव नहीं है। यदि काम करने के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हर काम असम्भव से सम्भव हो सकता है।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इससे पहले ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल महामंत्री हरि श्याम वर्मा, मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता, ग्राम प्रधान शीला यादव, पूर्व प्रधान उपेंद्र नाथ मिश्र, शुभम पांडेय, राधेश्याम यादव, डा.रामसूरत बिन्द, राजकेशर, उमेश मिश्रा, शैलेष यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।p

Leave a Reply