जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआं गांव में गुरुवार को दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गयी। जिसमें आधा दर्जन किसानों के नौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाई गयी। पीड़ित किसानों ने अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।गांव के बाहर दोपहर गेहूं के खेत से आग की लपटें निकलती देख ग्रामीण शोर मचाते खेत में पहुंच गये।
आरोप है कि आग लगने के बाद ग्रामीणों को देख कुछ लोग भागते दिखाई दिए। लेकिन आग से फसल बचाने के लिए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये। आग का दायरा बढ़ता देख फायरब्रिगेड को सूचना दी गयी। लेकिन घण्टों बीत जाने के बाद भी फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। फिर भी ग्रामीणों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया। इससे पहले आग से हरीलाल, सतीश, कन्हैया, दशरथ, सतई और रामकिशुन का लगभग नौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस का अनुमान है कि किसी ने राह चलते बीड़ी पीकर खेत में फेंक दिया होगा। वहीं साल भर की कमाई पल भर में आग के हवाले चले जाने से पीड़ित किसानों के घर में मातम जैसा माहौल है।