Home जौनपुर जौनपुर के इस गांव में आरकेस्ट्रा बना घर बसने में बाधक

जौनपुर के इस गांव में आरकेस्ट्रा बना घर बसने में बाधक

566
0
हमार पूर्वांचल
जाली हुयी कार

बगैर दुल्हन के वापस लौटी बारात

मारपीट के बाद कार व मड़हा फूंका

जौनपुर : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में शनिवार की रात आयी बारात में शादी की रस्म शुरू होने सेे पहले आरकेेस्ट्रा शुरू हो जाने का विरोध करने पर घराती-बराती आपस में भिड़ गए। जिसमें जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान बरातियों की एक कार को आग के हवाले कर दिया गया।
कार के साथ एक मड़हा भी आग की चपेट में आकर राख हो गया। बदले में घरातियों की पांच बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना से नाराज बाराती बगैर शादी के बैरंग वापस चले गये। और घर बसने से पहले दूल्हन की अरमानों पर पानी फिर गया।

उक्त गांव के निषाद बस्ती में सुखराम निषाद की पुत्री नेहा की शादी बसीरपुर गांव के रामजस निषाद के पुत्र नीरज से तय थी। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शनिवार को सुखराम के घर हंसी खुशी से बारात आयी। बारातियों ने जलपान किया। बाराती नाचते-गाते और खुशियां मनाते द्वारचार के लिए कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे। इधर द्वारचार की रस्म शुरू हुई तो बाराती भोजन पर टूट पड़े। द्वारचार के बाद जयमाल की रस्म शुरू हो रही थी कि साथ लेकर आये आरकेस्ट्रा को बारातियों ने शुरू करा दिया। इस पर घरातियों ने विरोध करते हुए जयमाल की रस्म खत्म होने के बाद आरकेस्ट्रा शुरू करने को कहा। जिसे लेकर घरातियों और बरातियों में कहासुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट पर आमादा हो गये।

मारपीट के दौरान बरातियों की एक कार को आग के हवाले कर दिया गया। कार की आग से एक मड़हा जलकर राख हो गया। बरातियों में भगदड़ मच गयी। ज्यादातर बराती भाग खड़े हुए। मारपीट के दौरान दोनों तरफ से एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गये। मौके पर डायल 100 नं. और जलालपुर थाने की पहुंची पुलिस ने मामला और आगे बढ़ने से संभाल लिया। और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मारपीट के दौरान असलहे से फायर करने की भी चर्चा है। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। घटना के बाद बगैर शादी के बारात लौट जाने से दूल्हा और दुल्हन के परिवार में मायूसी छा गयी। पुलिस के अनुसार फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करने के उपरांत कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply