रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मिर्जापुर/विन्ध्याचल- नवरात्रि मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक विन्ध्याचल में साफ-सफाई को लेकर और दुकानदारों के अतिक्रमण को देखते हुए विंध्याचल रोडवेज सहित काली खोह मार्ग, अष्टभुजा, मोतिया तालाब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमियाँ पाए जाने पर दुकानदारों तथा अधिकारियों को फटकार भी लगाई। जिलाधिकारी ने रोडवेज के पास से गोमती को हटवाने के बाद पटेंगरा नाला के पास मछली के दुकान को अंदर करने तथा मछली को ढक कर बेचने के लिए कड़े निर्देश दिए और जगह-जगह दुकानों के पास लगे गंदगी को दुकानदारों से साफ करवाया गया तथा दुकानदारों को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि यदि आगे भविष्य में दुकान के पास गंदगी पाया गया तो दुकान का चालान किया जाएगा।
सभी दुकानदारों को अपने दुकान के आगे कूड़ादान रखने के लिए निर्देशित किया। वही काली खोह से मंदिर के सीढ़ियों से कई दुकानों को हटवाया गया और नवरात्रि के बाद लगाने की बात कहकर आगे बढ़े। काली खोह मार्ग और जी.टी.रोड के अगल-बगल तथा जगह-जगह गंदगी को देखकर दुकानदारों को कड़ी डांट और फटकार भी लगाई। वही शिवपुर के कोइरान बस्ती के चौराहा पर भी लगे चाट के दुकान को हटवाया और बगल में डाक बंगले की चढ़ाई के कोने की दुकान से कई दर्जन थर्माकोल के गिलास और थाली को कब्जे में लिया।
विन्ध्याचल के मोतिया तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण, बनेगा सेल्फी पॉइंट
विन्ध्याचल के मोतिया तालाब में अब सौंदर्य का नज़ारा दिखेगा। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे और तालाब के अगल-बगल समुचित प्रकाश के साथ जल तथा बैठने के लिए अच्छे प्रकार के बैठक रूम भी बनाया जाएगा।
मोतिया तालाब के बगल में एक और तालाब को देखकर कहा कि इसे मनरेगा के तहत इसको और खोद कर इसे बकायदा बनाया जाए। अष्टभुजा मंदिर पर भी जगह-जगह दुकान के पास प्लास्टिक और गंदगी को देखकर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, डी.पी.आर.ओ.जिला पंचायत अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट तथा जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय आदि के साथ कई विभागों के अधिकारी साथ मे रहें।