Home मुंबई विलेपार्ले में काव्यकुंज के तत्वावधान में कवियों की सजी महफ़िल

विलेपार्ले में काव्यकुंज के तत्वावधान में कवियों की सजी महफ़िल

546
0

मुंबई। साहित्यिक संस्‍था काव्‍यकुंज की 1116वीं मासिक काव्‍यगोष्‍ठी अंजली टूर्स ऐण्‍ड ट्रावेल्‍स श्‍यामकमल विल्‍डिंग में पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन,अनिल गुप्‍ता जी के संयोजन, पं.ससूर्यकांत शुक्‍ल जी की अध्‍यक्षता व डॉ मृदुला तिवारी “महक”के संचालन में सम्पन्न। आयोजन की शुरुआत गीतकार रामजी कनौजिया द्‍वारा सरस्वती वंदना से हुई। इस आयोजन में भाग लेने वाले कवि पं. शिवप्रकाश जौनपुरी, जवाहरलाल निर्झर, निर्मल नदीम, श्रीनाथ शर्मा, राज मिर्जापुरी, रमेश श्रीवास्तव, लालबहादुर यादव कमल, भोजपुरी हिन्दी फिल्‍मों के गीतकार रुस्तम घायल, हरि राम सिंह यादव, सौरभ जयंत, शतीश शुक्‍ला रकीब, रामजी कनौजिया, बी एल कुँवारा, वाचस्‍पति तिवारी, अवनीश कुमार दिक्षित दिव्‍य, रामबली बंजारा व सूर्यकांत शुक्‍ला जी ने नवरस से परिपूर्ण रचनायें प्रस्तुत कर शाम को खुशगवार बना दिया।कवयित्रियाँ भी पीछे कहाँ रहनेवाली एकसे बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत करने वाली कवयित्री सौ. इंदू भोलानाथ मिश्रा, सुमन तिवारी, डॉ सरिता चौबे, प्रज्ञा आनंद राय, डॉ मृदुला तिवारी महक ने सभी को आनंद के सागर में खूब गोते लगवाये।

दिनेश मंडल ने सभी अतिथियों के स्‍वागत सत्‍कार में कोई कसर नहीं छोडी़। आयोजन के अध्यक्ष पं. सूर्यकांत शुक्‍ला जी ने समयाभाव के कारण गोष्‍ठी की सफलता पर संक्षिप्त व्‍याख्‍यान देकर अपनी रचना से सबको आह्लादित कर दिया और संस्थापक स्‍व. बनवारीलाल गुप्‍ता स्‍व. कैलाश गुप्‍ता जी को याद करते हुए अनिल गुप्‍ता की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए आशीष प्रदान किया। अंत में संयोजक अनिल गुप्‍ता जी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए अभिनंदन किया।

Leave a Reply