Home गुजरात अपने-अपने लोक क्षेत्र में, नेता अपना चुनो सही

अपने-अपने लोक क्षेत्र में, नेता अपना चुनो सही

649
0
हमार पूर्वांचल
साभार गूगल

फिर से साइकिल ट्रेक बनेगा, सेहत के सम्मान में।
जितेंगें तो जान आयेगी, राहुल गांधी के जान में।
अगल बगल सब मुर्ति होंगी, जनता के है ध्यान में।
सभी बनें हैं सब के साथी, क्योंकि मोदी है मैदान में।

पूरब से दीदी है बोली, पश्चिम से पवार है।
उत्तर से अब्दुला आया, दक्षिण में कुमार है।
मध्य क्षेत्र से दिग्गी राजा, ने भरी हुंकार है।
2019 में अब तो, गाँधी का परिवार है।

खाके रबड़ी दूध मलाई, लालू के हैं लाल चले।
लाल चोंच लाली रंगे, बकुल हंस की चाल चले।
सोंच यही सब पाले हैं, कुर्सी मेरे गले मिले।
लाके प्रियंका कांग्रेस ने भी, देशी घी के दिए जले।

दिव्य कुम्भ ये महाकुम्भ है, अब चुनाव में आएगा।
निर्विवाद जमीं तुम देदो, मन्दिर भी बन जाएगा।
दो दो धर्म संसद हैं बैठी, देखो निर्णय क्या आएगा?
जनता बहुत नादान सही पर, फिर जनतंत्र ही आएगा।

जनता का जनता के द्वारा, जनता को ऐलान यही।
अपने अपने लोक क्षेत्र में, नेता अपना चुनो सही।
तब जा कर के जनता का, भविष्य में होगा काम सही।
नहिं तो ऐसे ही चिल्लाओ, बाढ़ में नदियाँ ज्यों बही।

Leave a Reply