भदोही। गोपीगंज के छतमी में स्थित एक निजी विद्यालय में खसरा व रूबैला टीकाकरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विद्यालय के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एस एम सहाय ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
मालूम हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा व रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू के 2 सप्ताह में स्कूलों में तथा अगले 3 सप्ताह में स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। जिसमें नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होना है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। भदोही जिले में कुल साढे छः लाख बच्चों का टीकाकरण का कराने का लक्ष्य है। इस मौके पर डा गुलाब यादव, श्रद्धा जायसवाल, आलोक जायसवाल, निधि उपाध्याय समेत काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मैथिली पाण्डेय ने किया।