Home जौनपुर प्रभारी निरीक्षक ने की भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

प्रभारी निरीक्षक ने की भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

437
0

जौनपुर। होली पर्व को लेकर गुरुवार को खेतासराय थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें होली को सकुशल संपन्न कराने को लेकर विभिन्न पहलू पर चर्चाएं हुई। प्रभारी निरीक्षक ने चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए, पारम्परिक तरीके से हंसी खुशी और सौहार्दपूर्वक होली मनाने की लोगों से अपील की।

बैठक शुरू होने से पहले शांति समिति के सदस्यों ने पूर्व सरपंच व शांति समिति के सदस्य किशोरलाल गुप्त के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बैठक में कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिसमें साफ-सफाई, बिजली और पानी प्रमुख मुद्दा रहा। निरीक्षक श्री कुशवाहा ने सख्त लहजे में कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यदि किसी ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत कराएं। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने कस्बा में साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था कराने का भरोसा दिया।

बैठक में चेयरमैन वसीम अहमद, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मो.असलम, मनीष गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सेठ, कपूर चन्द्र जायसवाल, संजय कुमार विश्वकर्मा, बृजनाथ जायसवाल, धर्मचंद्र गुप्ता, सैय्यद ताहिर व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply