Home भदोही आयकर विभाग ने किया व्यापारियों को जागरूक

आयकर विभाग ने किया व्यापारियों को जागरूक

1190
0
income tax
income tax

बृहस्पतिवार को गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर मार्ग स्थित एक लान में आयकर विभाग की तरफ से आयकर विवरणी भरने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया। जिसका संचालन करते हुए आयकर अधिकारी सुमन देव ने मौजूद व्यापारियों को बताया कि आयकर रिटर्न भरना बहुत जरूरी है अब कोई भी व्यापारी अपने आय को छुपा नहीं सकेगा सरकार की नजर सभी पर है सरकार आधार,पैन तथा जीएसटी को लिंकअप कर चुकी है अगर कोई व्यापारी जीएसटी रिटर्न भरता है और समझता है कि आयकर विभाग को कोई जानकारी नहीं तो ऐसा नहीं है लिंकअप के माध्यम से सभी सूचनाएं आयकर विभाग को मिल जाती है लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि 31 जुलाई आयकर रिटर्न दाखिल करने का अंतिम तिथि है तिथि के अंदर जो लोग आयकर के दायरे में आते हैं वह भी और जो नहीं आते हैं वह भी आयकर रिटर्न भर दे 31 जुलाई के बाद आय के हिसाब से पेनाल्टी के साथ आयकर रिटर्न भरा जाएगा!

जागरूकता शिविर में शामिल व्यापारी

साथ ही बताया कि आज के समय में वाहन खरीदना घर बनवाना जमीन खरीदना जैसे कोई भी कार्य अगर आप करने जाते हैं इनकम टैक्स विभाग आपके सभी कार्यों पर नजर रखती है जिस से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप हर वर्ष आयकर रिटर्न भरे इस मौके पर आयकर निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे आयकर निरीक्षक प्रिंस कुमार, सीए राजेश गुप्ता,पी एन टंडन, आर सी त्रिपाठी, बीके तिवारी, पंचम मौर्या, के पी दुबे,डी आर मौर्या समेत संभ्रांत लोगों में नगरपालिका चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता,ज्ञानेश्वर अग्रवाल, सतीश गुप्ता,रमाकांत गुप्ता,राजेंद्र पुष्पकार, दिनेश कुमार, आकाश अग्रवाल,भिखारी अग्रवाल, ननकू कसेरा, शाश्वत सिंह,बबलू गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply