Home मुंबई कलवा (पूर्व) विद्यालयों के बच्चों के साथ आम नागरिकों को आवागमन में...

कलवा (पूर्व) विद्यालयों के बच्चों के साथ आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा

501
0
hamara purvanchal

ठाणे (महाराष्ट्र)। कलवा (पूर्व) पार्सिक बोग्दा की तरफ से आने-जाने की परेशानियों को नौजवान ही नहीं अपितु विद्यालय के बच्चे भी झेल रहे हैं। बता दें कि उक्त परिसर की तरफ से ही लोगों का आवागमन होता हैं क्योंकि मेन लाइन भास्कर नगर एवं वाघोबा नगर, नौ नंबर चाल के मध्य से होकर गुजरता है, लोगों कै आवागमन हेतु सुव्यवस्थित मार्ग ठाणे महानगर पालिका प्रशासन अथवा रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जिससे लोग टूटे-फूटे रास्तों से जान जोखिम में डाल कर आते-जाते हैं। पार्सिक बोग्दे के आस-पास कई विद्यालय भी हैं, जिनमें कलवा हिन्दी हाई स्कूल, शारदा हिन्दी हाई स्कूल, सरस्वती हिन्दी हाई स्कूल, अग्रसेन हाई स्कूल आदि प्रमुख रूप से संचालित हैं, इस विद्यालय के संपूर्ण बच्चे व पालक इसी बोग्दा से होकर आवागमन करते हैं, और इस फरवरी और मार्च के महीनों में दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों की परीक्षा भी प्रारंभ हो रही है।

कुछ विद्यालयों में दुसरे विद्यालय के बच्चों का सेंटर भी आया हुआ है। परीक्षा के दौरान अनयत्र विद्यालयों से आने वाले इस एरिया से अनभिज्ञ बच्चों को अधिक परेशानियां हो सकती हैं किन्तु प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है? प्रशासन को चाहिए कि विद्यालय के छात्रों को असुविधा न हो तत्काल प्रभाव से पार्सिक बोग्दा के मार्ग को आवागमन हेतु अविलंब सुव्यवस्थित किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

Leave a Reply