Home भदोही इंडिया कार्पेट एक्सपो समापन सरकार की उपेक्षा से निर्यातकों में निराशा-जाहिद बेग

इंडिया कार्पेट एक्सपो समापन सरकार की उपेक्षा से निर्यातकों में निराशा-जाहिद बेग

460
0
हमार पूर्वांचल
पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग
केंद्रीय वस्त्रमंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री को आयातक व निर्यातक में फर्क ही नही पता तो उद्योग के भला की अपेक्षा ही बेमतलब

भदोही। वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय इंडियां कार्पेट एक्सपो का बुधवार को समापन हो गया। एक्सपो का शुभारंभ देश की पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया था। जबकि केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरान ने स्वयं मेले में पहुंच कर उत्कृष्ट कालीनों का अवलोकन किया था। इस बार के कालीन मेले से निर्यातकों को सरकार से विशेष पैकेज की अपेक्षाएं थी लेकिन निराशा हाथ लगा। अब निर्यातक समझ गये कि भाजपा सरकार में बैठे लोग सिर्फ अपना भला व वोट की राजनीति में सिर्फ जनता को मन की बात थोपने के साथ बड़े-बड़े सपने दिखाते है, जिसकी जमीनी हकीकत शून्य है।

समापन के बाद सपा के वरिष्ठ नेता विकास पुरुष के नाम से ख्याति प्राप्त पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि देश के पीएम द्वारा कालीन मेले के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ को लेकर निर्यातकों को विशेष पैकेज के घोषणा की आस थी लेकिन निराशा हाथ लगी। एक तो पार्किंग स्थल पर मेला आयोजन से निर्यातक नाखुश है दुसरे सरकार ने इस मेले को राजनीतिक लाभ का माध्यम तक ही सीमित कर दिया।

पूर्व विधायक ने कहां कि भाजपा सरकार के मंत्रियों को आयातक व निर्यातक का फर्क समझ नही आ रहा तो ये लोग उद्योग का भला क्या करेंगे। केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने आयातको को निर्यातक बताया था। समझ नही आ रहा कि मोदी जी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी को कैसे शिक्षा मंत्री बनाया था बाद में परिवर्तन कर केंद्रीय वस्त्र मंत्री बना दिया। पूर्व विधायक ने कहां कि जुमलो को जनता समझ चूकी है। अब तो 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा का यूपी में खाता भी खुलना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply