Home भदोही भारत को पाकिस्तान के अन्दर घुसकर सबक सिखाना चाहिए-राजबली मिश्र

भारत को पाकिस्तान के अन्दर घुसकर सबक सिखाना चाहिए-राजबली मिश्र

भदोही। पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। और इसमें घायल सैनिको के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। श्रद्धांजलि सभा के क्रम में शनिवार को जंगीगंज में स्थित रामदेव पीजी कॉलेज में शहीदो की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां अध्यापको व छात्र-छात्राओ ने मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

इस मौके पर प्रबन्धक राजबली मिश्र ने शहीद सैनिको को नम आखों व रूधे गले से श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ दोस्ती करने से घटनाएं नही रूकेगी जैसे के साथ तैसा व्यवहार करना चाहिए। भारत कई बार पाकिस्तान से दोस्ती करने का प्रयास किया लेकिन प्रयास हमेशा विफल रहा। भारत सरकार से मांग करता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक नही ब्लकि मिनी वार करने की जरूरत है।

पाकिस्तान में घुसकर मारना जरूरी है। जब पाकिस्तान का नुकसान होगा तो समझ मे आयेगा। कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर कडा से कडा कदम उठाना चाहिए। कहा कि चीन का रवैया हमेशा से पक्षपातपूर्ण रहा है। विश्व के बाकी देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के खिलाफ है।

इस मौके पर सतीष द्विवेदी ने भी जोर देकर कहा कि पूरे विश्व समुदाय को पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। तब ही पाकिस्तान को अपनी औकात समझ में आयेगी। इस मौके पर छात्र छात्राओं के अलावा विवेक जायसवाल, अंजनी मिश्र, भानू प्रताप सिंह, आशुतोष दूबे, जीतेन्द्र यादव और राकेश मौर्या ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply