Home भदोही देशहित में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग जरूरी-श्री आनंद कुमार शुक्ला विभाग संयोजक

देशहित में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग जरूरी-श्री आनंद कुमार शुक्ला विभाग संयोजक

1574
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय “श्री दंतोपत ठेगडी” जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर कशी विभाग के प्रत्येक जिलों में वार्षिक कार्य शाला का आयोजन, स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किया जा रहा है।

उक्त आशय का निर्णय स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के काशी विभाग की बैठक   में लिया गया जो बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री कश्मीरी लाल जी एवं श्री आनन्द श्रीवास्तव जी (गोरक्ष प्रान्त संयोजक) काशी प्रान्त द्वारा ली गयी। विभाग संयोजक श्री आनंद कुमार शुक्ला से सभी विषयों पर चर्चा की गयी और प्रत्येक जिले मे वार्षिक कार्यशाला आयोजन करने के लिए तारिख तय की गई।

हमार पूर्वांचल
आयोजन की तारीख 

जो इस प्रकार है :-
1. भदोही जनपद – स्थान जिला कार्यालय जंगीगंज – दिनांक 15 दिसम्बर 2018
2. जौनपुर जनपद – स्थान तिलकधारी सिंह कालेज जौनपुर – दिनांक 16 दिसम्बर 2018
3. मिर्ज़ापुर जनपद – स्थान विन्ध्यचल क्षेत्र मिर्ज़ापुर – दिनांक 23 दिसम्बर 2018
4. सोनभद्र जनपद – स्थान रबर्ट्सगंज सोनभद्र – दिनांक 22 दिसम्बर 2018
5. चन्दौली जनपद – स्थान सकलडीहा चन्दौली- दिनांक 29 दिसम्बर 2018
6. वाराणसी महानगर – स्थान विभाग कार्यालय नदेसर वाराणसी – दिनांक 30 दिसम्बर 2018
7. वाराणसी जनपद – स्थान मिर्ज़मुराद वाराणसी – दिनांक 31 दिसम्बर 2018
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री कश्मीरी लाल जी ने कहा की यह समय “मेक इन इण्डिया का नहीं बल्कि मेड बाई इण्डिया का है।”

श्री आनन्द श्रीवास्तव जी (गोरक्ष प्रान्त संयोजक) काशी प्रान्त ने कहा कि “हमें स्वदेशी को वाणी और व्यव्हार में उतारना होगा।”

विभाग संयोजक श्री आनंद कुमार शुक्ला जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “नई पीढ़ी जब तक मातृभाषा और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए उन्मुख नहीं होगी तब तक देश का भला नहीं हो सकता।

हमार पूर्वांचल
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता 

बैठक में भदोही जिला संयोजक श्री अशोक मिश्रा, श्री देवेन्द्र पाण्डेय, ऋषी मिश्रा, अनुपम शुक्ल, मनोज मिश्रा, विजय बिन्द आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply