Home मुंबई इंदिरा रत्न पुरस्कार 2018 में सम्मानित हुई प्रतिभायें

इंदिरा रत्न पुरस्कार 2018 में सम्मानित हुई प्रतिभायें

कल्याण पश्चिम स्थित आचार्य आत्रे हाँल में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक कोकण विभाग के तरफ से आयोजित भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी के 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य मे इंदिरा रत्न पुरस्कार का वितरण विशिष्ट गणमान्यों की उपस्थिति में धूमधाम से गत शनिवार को आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत अलका अवस्कर की आवाज में इंदिरा जी के उपर एक गीत के साथ हुआ।
इंदिरा इंदिरा तू देश की शान है।
तेरे ही शहादत से हिन्द की शान है।
मेंरी आवाज में तू ही तू है
सब महिलाओं की आवाज भी तू है
इंदिरा इंदिरा……

जिस गाने के बाद पूरा सभागार इंदिरा गांधी अमर रहे आदि आदि नारों से गूँज उठा। इसके बाद उपस्थित मेहमानों ने दीप प्रज्वलित में शिरकत कर पुरस्कार वितरण का कार्य आरंभ किए।
जिसमें ग्राम पंचायत आदर्श पुरस्कार रेशमा मंसूर को प्रदान किया गया। जिन्होने 55 वर्षो से आदर्श सरपंच की सेवांए दे रही है और जिनका नाम राहुल गांधी के पास भी भेजा गया है।

वृंदा परेरा को शिक्षण पुरस्कार, डा. सबीना कुरैशी को वैद्यकीय, रेखा किंगर रोशन को साहित्य एवं डा. नूरजहाँ एवं रेशमा को भी मेडिकल एवं विशिष्ट कार्यौ हेतु पुरस्कार प्रदान किया गया।
बतातें चलें कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग प्रमुख अनीश कुरैशी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में कोंकण विभाग प्रमुख बी एन संदीप के अलावा प्रकाश मुथा, सचिन पोटे, शकुन नादारे, सुरेश टावङे, हुस्न बानो खलीफा, मुन्ना पंडित आदि भी मंच पर उपस्थित थे एवं क्रमबद्ध से अपने भाषणों पर भरपूर तालियाँ बटोरी।
कार्यक्रम का समापण राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply