Home मिर्जापुर जिला विज्ञान क्लब द्वारा छात्राओं को कराया गया औद्योगिक भ्रमण

जिला विज्ञान क्लब द्वारा छात्राओं को कराया गया औद्योगिक भ्रमण

रिपोर्ट-रामलाल साहनी

मिर्जापुर(चुनार)- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार मिर्जापुर प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शोध संस्थान राजीव गांधी दक्षिण परिषद बीएचयू बरकच्छा मिर्जापुर में विज्ञान वर्ग 9 व 11 की छः विद्यालय की 55 छात्राओं के दल को औद्योगिक प्रतिष्ठान व शोध संस्थान का भ्रमण 20 फरवरी 2019 को कराया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे, प्रतिमा सिंह, शिव राम शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार में छात्राओं को सीमेंट निर्माण में प्रयुक्त ईमान तथा मशीनों में उनकी घिसाई से लेकर पैकिंग तक की जानकारी चीफ इंजीनियर अवधेश कुमार पांडे वीके मंडल जितेंद्र वर्मा द्वारा जानकारी दी गई। इस भ्रमण कार्यक्रम में अंबरीश सेठ महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शोध संस्थान राजीव गांधी दक्षिण परिषद में बीएचयू बरकच्छा कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में छात्राओं को मशरूम उत्पादन की विधि मिट्टी की जांच करने के तरीके, नमूने लेने के तरीके, कृषि विज्ञान में संभावनाओं के बारे में विशेषज्ञ डॉ एस.एन.सिंह व जे पी राय ने दीया। तथा केंद्र में शोध संस्थान की प्रयोगशाला का भ्रमण करा कर प्रयुक्त उपकरण के बारे में जानकारी दी, तथा केंद्र द्वारा जल संरक्षण के लिए बनाए गए तरीकों को भी छात्रों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के समापन सत्र में भ्रमण कार्यक्रम पर एक मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए, प्रश्नों के उत्तर देने वाले प्रतिभागी छात्रों को जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में छात्राओं द्वारा फार्म भरे तथा उनसे सबसे अच्छा फीडबैक देने वाले छात्रा को जिला विज्ञान क्लब द्वारा ट्रॉफी दी गई।

इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान व प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा को जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर के संयोजक सुशील कुमार पांडे द्वारा विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद की तरफ की से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

इस वैज्ञानिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान भ्रमण कार्यक्रम में शिव राम शर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, मोनू बिंद, सुमन साहि, प्रतिमा सिंह रवि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में बीएचयू साउथ कैंपस में जिला समन्वयक ने सभी को इस भ्रमण कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply