Home भदोही लाभार्थियों को दी गयी जानकारी

लाभार्थियों को दी गयी जानकारी

447
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गुरुवार को देश के समस्त जिले में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सीएससी केंद्रों के जरिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों से बात किया। सीएससी ई गवर्नेन्स द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों पे बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद हो माननीय प्रधानमंत्री जी की बात सुनें तथा अपने जीवन में हुए बदलाव के बारे में बताया। ग्रामीण महिलाओ ने बताया कि इस मिशन के जरिए उनके जीवन मे आर्थिक रूप से काफी बदलाव आया है। वो विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे अगरबत्ती निर्माण, अचार निर्माण, डेयरी, ईंट निर्माण आदि में कार्य कर अपनी आजीविका चला रही है। समस्त जिले में ग्रामीण महिलाए एक समुह बना कर इस मिशन से जुड़ी तथा विभिन्न प्रकार के व्यापार के लाभ प्राप्त किए।

माननीय मोदी जी इस मिशन पर काफी गर्व जताते हुए कहा कि समुह के लोगो का अपना एक पहनावा हो जिससे वो समाज मे एक स्थान प्राप्त कर सके। माननीय मोदी जी द्वारा मिशन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार के उद्योग को बढ़ावा देने की बात की गई जैसे बकरी के दूध से साबुन और आइसक्रीम बनाना आदि।

यह कार्यक्रम जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर संचालित किया गया। जिसमे सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबन्धक, शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,सुनील कुमार, जिला समन्वयक,विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply