Home भदोही किसान पाठशाला में दी गयी किसानों को जानकारी

किसान पाठशाला में दी गयी किसानों को जानकारी

322
0

भदोही। द मिलियन फार्मर स्कूल योजना अंतर्गत संचालित किसान पाठशाला का प्रथम चरण समाप्त हो गया किसान पाठशाला 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जनपद के सभी न्याय पंचायत के एक-एक राजस्व गांव के प्राथमिक विद्यालय या जूनियर हाई स्कूल में संचालित की गई कृषकों को प्रथम दिन मृदा में हो रही जीवाश्म की कमी के कारण, निवारण, उत्पादन मे वृद्धि, लागत मे कमी के बारे में बताया। दूसरे दिन कृषि के अनुषंगी विभागों मत्स्य पालन, उद्यान, पशुपालन व अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।

तीसरे दिन दलहनी तिलहनी फसल व रबी सीजन की फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई । चौथे दिन किसानों को जैविक खेती व फसल प्रबंधन की जानकारी दी गई
इसी योजना के तहत जूनियर हाई स्कूल दशरथपुर के में किसान पाठशाला में किसानों को प्रशिक्षित करते हुए अपर जिला कृषि अधिकारी शिव प्रकाश ने किसानों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक तकनीकी अपनाकर खेती करने की सलाह दिए।

मास्टर ट्रेनर रामेश्वर सिंह ने भूमि में हो रही जीवाश्म की कमी को चिंताजनक बताया उन्होंने कहा कि बिना जैविक खुराक के मृदा बंजर होती जा रही है जिसकी वजह से लागत बढ़ती जा रही है उत्पादन घटता जा रहा है हमें कम से कम लागत में अधिक अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए फसल अवशेषों को जलाने से रोककर उसकी जैविक खाद बनाकर खेतों में डालना होगा जिससे रासायनिक खादों को अच्छी खुराक मिल सके और हमारे फसल की पैदावार बढ़ सकें।

Leave a Reply