Home जौनपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधानों को दी सरकार योजनाओं की जानकारी

क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधानों को दी सरकार योजनाओं की जानकारी

642
0

जौनपुर। क्षेत्र पंचायत शाहगंज की बैठक गुरुवार को सोंधी स्थित ब्लाक कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें 13 बिन्दुओं पर खुलकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को जानकारी दी।

 

बैठक में पहले पिछली कार्यवाही की पुष्टि हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं के लिए प्रधानों से सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि इस ब्लाक के प्रायः सभी गांवों के प्रधानों से स्कूलों में भरपूर सहयोग मिलता है। मीरजापुर में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने मिडडेमील में विशेष ध्यान देने की अपील की। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देना शुरू किया तो कुछ प्रधानों ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि अधिकतर लोगों को कार्ड नहीं मिला है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव में कोई जानकारी नहीं दी गयी। जिसे लेकर प्रधानों व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के बीच तीखी बहस हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन एवं टीकाकरण समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हूई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मनोज कुमार यादव गल्लू तथा संचालन बीडीओ अनुराग राय ने किया। इस मौके पर आवास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, डा.रमेश चंद्रा, एपीओ संजय कुमार आजाद, बीओ राम कृपाल यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष गयासुद्दीन, जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव, संजय यादव, भीमचंद्र राजभर, मो.शाहिद, शीला यादव, मो.अरशद, शिवपूजन राव, मतलूब अहमद, हरीराम राजभर, त्रिलोकीनाथ बिंद, समेत सभी प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply