Home भदोही पहल: पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदाई में भिड़े मजदूर

पहल: पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदाई में भिड़े मजदूर

रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय

सीतामढ़ी/भदोही। कालीन नगरी भदोही के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह के निर्देशन में डीघ विकास क्षेत्र के समस्त गांवों को हरा-भरा करने की कवायद का आगाज खण्ड विकास अधिकारी आजम अली के नेतृत्व में हो चुका है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत हर घर कराए जाने वाले पौधरोपण के लिए बीडीओ आजम अली के नेतृत्व व एपीओ विनय श्रीवास्तव की देखरेख में डीघ ब्लॉक के कई गांवों में गड्ढा खुदाई अभियान युद्ध स्तर पर मजदूरों द्वारा शुरु हो चुका है। पर्यावरणीय सुरक्षा लिए सराहनीय कदम के प्रति लोगों का सहयोग जहां जमकर मिल रहा है। और सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायतों में गड्ढा खुदाई के कार्य में जुट गए है।

वहीं ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायकों समेत रोजगार सेवकों की फौज इस कार्य को अंजाम देने में तत्परता से लग गई हैं। उधर इन्द्रदेव भी गुरुवार को मेहरबान होते दिखे जब शाम को मानसून ने दस्तक दी और मेघ जमकर बरसे। इस बारे में टीए सन्दीप मौर्या ने बताया कि प्रत्येक गांव में 200 से 500 पौधे लगाने हेतु इस्टीमेट दे दिया गया है। एक पौधे के लिए डेढ़ फ़ीट गहराई व व्यास में खुदाई की जा रही है।

बता दें कि वृक्षारोपण के लिए तीन तरह की योजनाएं मनरेगा योजना अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है। प्रथम योजना मुख्यमंत्री सामुदायिकी वानिकी द्वारा ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष लगाए जाएंगे जिसकी देखभाल ग्राम पंचायतें 3 वर्ष तक करेंगी। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के साथ विशेष लाभांश पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री फलउद्यान योजना संचालित हो रही है। जिसके तहत 10 बिस्वा या अधिक क्षेत्रफल की भूमि देने वाले लाभार्थियों की जमीनों में फलदार व छायादार पेड़ लगाकर तथा उसे बैरीकेडिंग कर उन्हें सौंप दिए जाएंगे। तथा मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना अंतर्गत विशेष पहल कर ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों के सहयोग से 2 से 5 पौधे प्रत्येक परिवारों के यहां लगाए जाएंगे इस पहल से पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी।

बीडीओ आजम अली ने कहा कि पौधरोपण हेतु गड्ढा खुदाई के अभियान की शुरुआत कई गांवों क्रमशः कलिक मवैया गोधना छतमी नारेपार बेरासपुर मवैयाथानसिंह कुड़ीकला सिकीचौरा तुलसीकला हरिरामपुर आदि में हो चुकी है। शीघ्र ही सभी गांवों में खुदाई के उपरांत पौधों को लगवाकर योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा। लघु कृषक या जॉबकार्ड धारक व्यक्तिगत जमीन में योजनांतर्गत पेड़ लगवाने हेतु खण्ड विकास कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

Leave a Reply