Home जौनपुर जौनपुर में संदिग्ध हालत में घायल पूर्व प्रधान की अस्पताल में मौत

जौनपुर में संदिग्ध हालत में घायल पूर्व प्रधान की अस्पताल में मौत

442
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मार्ग पर बुधवार की रात संदिग्ध हालत में घायल मिले पूर्व प्रधान की गुरुवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पूर्व प्रधान की हत्या की आशंका जताई है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समसपुर पनियरिया गांव निवासी पूर्व प्रधान बाकेलाल यादव (55) बुधवार की रात सात बजे कोठवार बाजार से घर के लिए निकले थे। वह सिद्धिकपुर-जमुहाई मार्ग होते हुए गोसाईपुर के रास्ते से घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में लहूलुहान बेहोशी की हालत में पड़े बाकेलाल को देख राहगीरों ने स्थानीय लोगों को बताया। पहचान होने पर लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन बाकेलाल को जिला अस्पताल ले गये।

बाकेलाल के सिर पर गम्भीर चोट के निशान थे। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। बेटे लोकेश यादव ने पिता बाकेलाल के सिर पर राड से प्रहार कर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने शामतक वाराणसी में ही रहने के चलते थाने में सूचना नहीं दे पाया है।

Leave a Reply