भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने गुरूवार को तहसील भदोही का निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील परिसर व कार्यालय, कोर्ट का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने साफ-सफाई, शौचालय, टायलेट, पेयजल व्यवस्था, दीवार, दरवाजे व खिड़की का मानकनुरूप न पाये जाने पर नाराजगी जतायी। साथ ही उन्होंने नाजिर को चेतावनी देते हुये हिदायत दी कि तहसील परिसर में पुराने आवासीय भवन परिसर साफ-सफाई मरम्मत कराएं। स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दीवाल दरवाजे व खिड़की की अच्छी पेंटिग होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। फाइलों का रख रखाव ठीक होना चाहिए और चेतावनी दी कि रिकार्ड रूम को साफ सुथरा रखे।
इसी क्रम में उन्होने उपजिलाधिकारी कोर्ट एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि बकाया वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने समस्त प्रकार के फाइलों का निरीक्षण किया और कहा कि लगने वाले मासिक तहसील दिवस में वाद-विवाद से संबधित मामलों का निपटारा शीघ्र कराये साथ ही यह भी निर्देश दिये कि तीन वर्ष से पुराने मामले को कार्यवृत्ति में शामिल करके निपटाये कोई भी मामला अवशेष न बचे। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और कार्यो का निपटारा समय से करे।
अतः उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाए। कोई भी आईजीआरएस पेंडिंग नहीं होना चाहिए समय से निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ नये मतदाताओं की नाम सूची में दर्ज की प्रगति तेजी लाए।