Home भदोही खेल से बच्चों का बौद्धिक विकास : गोपाल जी

खेल से बच्चों का बौद्धिक विकास : गोपाल जी

776
0
हमार पूर्वांचल
क्रिकेट मैच का उद्द्घाटन किये शिवभूषण उपाध्याय गोपाल

भदोही जनपद के ग्रामसभा बरजी कला में गुरवार को क्रिकेट मैच का उद्द्घाटन करते हुये प्रधान संघ के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय गोपाल ने कहा कि खेल से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और खेल से भाई चारे की भावना जागृत होती है। आज स्टार स्पोटिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन करते हुये प्रधान संघ के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय गोपाल ने पिच पर फीता काट कर स्टेडियम में लगा भारत का देश प्रिय झण्डा तिरंगे के पास जा कर पुष्प अर्पित किया, और सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्र्गान गया तत्पश्चात खिलाड़ियों के साथ कुछ पल क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों का उत्त्साह वर्धन किया है।

हमार पूर्वांचल
शिवभूषण उपाध्याय (गोपाल )क्रिकेट खेलते हुए

स्टार स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान शिवम् उपाध्याय व उपकप्तान विशाल दुबे ने टीम के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्रिकेट के उद्द्घाटन के शुभअवसर पर समाजसेवी पवन मिश्रा उर्फ़ बाबा, महेन्द्र गुप्ता, शुभम् उपाध्याय, राजन चौबे, सहित 786 स्पोर्टिंग क्लब मुलापुर के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे है।

Leave a Reply