मुंबई
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और शुभ अवसर पर बेस्टी एजुकेशन साहित्यिक संस्थान (दोहा-कतर) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दिनांक 22, 23 व 26 जनवरी 2021 को आन-लाइन (ZOOM MEETING) द्वारा संपन्न हुआ। मुंबई से साहित्यकार, कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बेहतरीन अंदाज़, शायरी,गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए संस्था महासचिव आद• बैजनाथ शर्मा “मिंटु” ने भव्य संचालन किया।
कवि सम्मेलन में आदरणीया अफ़साना सैय्यद (राष्ट्रीय अध्यक्षा) के संयोजन में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीराम निवास मानव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोकीनाथ पाण्डेय उपस्थित थे।उक्त तीन दिन तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई, कोलकाता सहित अन्य देशों से साहित्यकार आमंत्रित थे।साहित्यकारों,गजलकारों में रागिनी प्रसाद,विनय शर्मा दीप, पुष्पा सिंह,डाॅ ताहिर क़मर,डाॅ किरण जैन,दीपिका सुतोदिया,आशा पाण्डेय, डाॅ जमील शाद,मंजू राय शर्मा,नाज़नीन अली,बबिता मांधणा,अनिता मंदिलवार,डाॅ प्रणव भारती,प्रमोद जोशी,आभा चौहान,रीता सिंह,आनंद पाण्डेय, रेणु शुक्ला,मधु सोसि,आशा दिनकर,नीतू तातोड,सुमित्रा अधिकारी,धनेश्वरी धरा,दिव्या कोचर,आकांक्षा चचरा,नीरू सिंह, आनंद शेखर व डाॅक्टर उमा मेहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे, सभी ने अपनी-अपनी विधाओं की रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्था महासचिव,मंच संचालक मिंटु जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।कवि सम्मेलन उपरांत राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात भारत माता की जय,जयहिन्द के उद्घघोष के साथ दोहा-कतर द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का समापन किया गया।