कल्याण। पश्चिम स्थित तहसीलदार कार्यालय में उत्पन्न दाखिला प्रमाणपत्र, नागरिकत्व प्रमाणपत्र आदि बनवाने हेतु पहुँचे जरूरतमंद विद्यार्थीयो के अभिभावक गण उपरोक्त कार्यालय में इंटरनेट सेवा की आपूर्ति में बाधा आने के कारण १५ नवंम्बर को सुबह तकरीबन ११ बजे से लेकर दोपहर के १.२० बजे खबर लिखे जाने तक भी परेशान रहे इसके बावजूद भी भोजनावकाश पश्चात भी बाधित सेवाओं की आपूर्ति बहाल हो जाने की गारंटी पर कोई भी संबंधित विभागीय कर्मचारी हामी भरने को राजी नही हुआ।
बता दें कि लोगों की परेशानी देख जब पत्रकार ने विभाग के लिपिक कर्मचारी सागर से बातचीत किया तो जानकारी मिली कि आज बाधित सेवा शुरू हो सकता है अथवा नही। इसे हम भी नही बता सकते इस कारण लोगों को इंतजार करना पङेगा या कल पुनः आना होगा। बतातें चलें कि इक्कीसवीं सदी में अपनी वैज्ञानिक पद्धति से चंद्रयान और मंगल ग्रह तक का सफर का दंभ भरनेवाली सरकार अपने देश की ही संचार व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बहाल नही करा रही जिसका खामियाजा आम नागरिक जनो को भुगतना पङता है।
गौरतलब हो कि इस कार्यालय में कल्याण पूर्व के विठ्ठलवाङी सहित पश्चिम के पूर्णिमा, प्रेम आटो बस स्टाप आदि से भी दूर दराज के लोग अपने दस्तावेजो को बनवाने हेतु आते-जाते है।जिनका घंटो समय नुकसान के अलावा रिक्शा भाङा आदि के रूप में एक रोज का सौ रुपये से भी अधिक खर्च हो जाने से नकारा नही जा सकता, जबकि इसी प्रक्रिया में यदि दो तीन दिनो तक या दो तीन बार भी इस कार्यालय में चक्कर लगाना पङे तो तीन चार सौ रूपयो तक के खर्च हो जाने पर भी आश्चर्य नही।
आलम यह है कि ऑनलाईन प्रक्रियाओ के माध्यम से कामो में तीव्रता हो जाने का विज्ञापन प्रसारित करानेवाली सरकार भले ही ई वी एम से वोट कराकर सत्ता की कुर्सी पर काबिज हो जाए लेकिन आम नागरिकगणो को हर रोज पे टी एम और ए टी एम आदि से भी संबंध रखनेवाली इंटरनेट सेवाओं की समस्याओं से दो चार होना पङता है।