कोराना महामारी के बाद देश में जब लॉकडाउन हुआ तो उसका असर फिल्मों पर भी पड़ा। सिनेमा हाल बंद होने के कारण फिल्म निर्माताओं की रूचि वेब सीरीज की ओर बढ़ गयी। धड़ल्ले से बननी शुरू हुई वेब सीरीज में अश्लीलता का भरपूर मसाला चटखारे लेकर मिलाया जाने लगा। क्योंकि वेब सीरीज में सेंसर बोर्ड की दखलंदाजी नहीं होती। इसलिये निर्माताओं ने सीरीज में जमकर अश्लील शब्दों और दृश्यों का प्रयोग किया।
अभी तक भारत अपनी संस्कृती को किसी तरह बचता आ रहा है लेकिन अगर वेब सीरीज इसी तरह बनती रही तो वो दिन दूर नही जब भारत अपनी संस्कृत व समाज के लाज लिहाज को खो देगा , गली, मोहल्लों ,सड़को पर लडकिया व महिलाओं को निकलना दूभर हो जाएगा , वेब सीरीज में अश्लीलता व गाली गलौज की हद पार करके दिखाया जाता है , इन सबसे समाज को गलत संदेश जाएगा व समाज मे असामाजिक कार्य बढ़ेंगे