Home गुजरात करें म्युचल फंड में निवेश: श्वेतांग शेठ

करें म्युचल फंड में निवेश: श्वेतांग शेठ

649
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

सुरत: सुरत शहर में सीसा सिक्योरिटी द्वारा अपने इम्प्लाइयों के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया गया “वेल्थ क्रिएशन एण्ड पीस आफ माइंड थ्रु फाइनेंसियल प्लानिंग”।
वेल्थ क्रिएशन पीस आफ माइंड थ्रु फाइनेंसियल प्लानिंग में देश के श्रेष्ठ फाइनेंस प्लानर श्री श्वेतांग शेठ ने बताया कि “हमें समय पर उचित रिफंड के लिए म्युचल फंड में और समय रहते निवेश करना चाहिए।” श्री श्वेतांग शेठ एक “सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर” हैं जो अब तक 23 देशों में 700+ परिवारों के फाइनेंस प्लान को संभाल रहे हैं।

हमार पूर्वांचल
फाइनेंस प्लानर-श्वेतांग शेठ

श्री श्वेतांग शेठ के अनुसार “अब हमारा देश विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है, जहां इन्वेस्टमेंट पर हमें कम फायदा होगा” क्योंकि हम साधारण रूप से फिक्स डिपॉजिट या पीपीएफ में इन्वेस्ट करते हैं। जहां निर्धारित रेट पर आप का इन्वेस्ट बढ़ता है।म्युचल फंड में हमारा इनवेस्ट काफी अच्छी गति से बढ़ता है, बाजार कमजोर हो तब भी म्युचल फंड का निवेश बढ़ता रहता है।

इस प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था, कि एक साधारण सा वेतन धारक इम्प्लाइ भी किस तरह से एक छोटी-सी बचत कर के अपने भविष्य को संवार सकता है। आम तौर पर लोग इन्वेस्टमेंट के लिए सोचते तो हैं किन्तु यह सोच कर पीछे हट जाते हैं कि इन्वेस्टमेंट (बचत) के लिए एक मोटी रकम की जरूरत होती है। सीसा सिक्योरिटी अपने इम्प्लाइयों के लिए यह आयोजन किया ताकि सभी इम्प्लाइ इन्वेस्टमेंट के विषय में जान सके और अपने भविष्य की प्लानिंग कर सकें। आयोजन के बाद सभी इम्प्लाइ इन्वेस्टमेंट को लेकर उत्साहित और मैनेजमेंट की तारीफ करते दिखे।

हमार पूर्वांचल

Leave a Reply