Home जौनपुर जौनपुर के इस गांव में विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंची जांच...

जौनपुर के इस गांव में विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंची जांच टीम

600
0
hamara purvanchal
शाहगंज ब्लाक के समदहां गांव में विकास कार्यों की जांच करती टीम

जौनपुर। समदहां गांंव के प्रधान पर विकास कार्यों में धन का दुरुपयोग करने के आरोप में गुरुवार को जांच अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। टीम ने बिन्दुवार सभी विकास कार्य को गहनता के साथ जांच पड़ताल कर हकीकत जाना। प्रथम दृष्टया टीम को जांच में कई खामियां नजर आयी।

गौरतलब हो कि शाहगंज ब्लाक के समदहां गांव के ग्राम पंचायत सदस्य चंद्रशेखर सिंह समेत दस लोगों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत किया था। आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में मरम्मत के नाम पर 90 हजार, बाउंड्री वाल पर 11 लाख रुपये खर्च दिखाए गये हैं। वहीं पौधरोपण के लिए 80हजार और गड्ढा में मिट्टी भराई के लिए 1 लाख 82 हजार रुपये प्रधान द्वारा दिखाया गया है। जबकि सच्चाई कुछ और बता रही है। गांव के मुख्य मार्ग से सरोज मिश्र के घर तक का खड़ंजा 13 वर्ष पूर्व का लगा है। जिसका कागज पर एक लाख पचपन हजार छ सौ रुपए का भुगतान हो गया है। इस मामले में टीम ने प्रधान कृष्ण देव तिवारी से पूछताछ की।

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) रामसूरत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। और विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट मांगा था। जांच टीम में जेई एमआई उदयभान, प्रेम नारायण सिंह, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ सहायक अभियंता देवी प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल रहे। इस संबंध में सहा.अभियंता लघु सिंचाई रामसूरत सिंह ने कहा प्रथम दृष्टया खामी मिली है। फिलहाल मामला पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

Leave a Reply