Home मुंबई लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती का मुलुंड में हुआ आयोजन

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती का मुलुंड में हुआ आयोजन

484
0

मुंबई। अखंड भारत के जनक,राष्ट्रीय एकता अखंडता कर शिल्पकार लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
का आयोजन भान बाई निवास, मुलुंड(प)पर आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ बाबुलाल सिंह पटेल (अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज) एवं संचालन डॉ सचिन सिंह (महासचिव-महाराष्ट्र युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज) ने किया।

इस अवसर पर शिक्षा विद डॉ आर एम पाल, राकेश मिश्रा, एड मातासेवक मिश्रा, दयाशंकर पाल (कराटे प्रशिक्षक), सुरेंद्र मिश्रा (उपाध्यक्ष-महानगरी मित्र मंडल), प्यारेलाल जायसवाल, महानंद सिंह, नवीन सिंह(समाजसेवी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ बाबुलाल सिंह पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश कई राजाओं की रियासतों में विभक्त था। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल ने इन सभी लगभग 600 रियासतों को देश में मिला कर अखंड भारत का निर्माण किया।

इस अवसर पर डॉ सचिन सिंह ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की शहादत दिवस पर उनके कार्यों को याद करते हुये शत्-शत् नमन किया। डॉ आर.एम.पाल, सुरेन्द्र मिश्रा, राकेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये दोनों महापुरुषों के कार्यो का स्मरण करते हुये विनम्र अभिवादन एवं शत्-शत् नमन किया।

Leave a Reply